सरस्वती सायकल योजना से नवमी की छात्राओं को मिला शिक्षा का संबल
सायकल पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – ब्लॉक मुख्यालय छिन्दगढ़ के आवासीय बालिका पोटा केबिन विद्यालय बालाटिकरा में शुक्रवार को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और खुशियों से सराबोर नजर आया। सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में अध्ययनरत बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखना तथा उनके विद्यालय आने-जाने की कठिनाइयों को दूर करना है। योजना के तहत सायकल मिलने से छात्राओं को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि उनकी नियमित उपस्थिति भी सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्वती प्रधानी, जिला पंचायत सदस्य संजना नेगी, छिंदगढ़ की सरपंच सुकमति एवं राजेश पुजारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवमी कक्षा की छात्राओं को सायकल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पार्वती प्रधानी ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की एक सशक्त पहल है। इससे बालिकाओं की स्कूल तक पहुंच आसान होगी, ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी और वे आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ सकेंगी।
जिला पंचायत सदस्य संजना नेगी ने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है और जब बालिकाएं शिक्षित होंगी, तभी एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है। वहीं छिंदगढ़ की सरपंच सुकमति ने छात्राओं को नियमित विद्यालय आने, मेहनत से पढ़ाई करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सायकल प्राप्त कर छात्राएं अत्यंत खुश नजर आईं। छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकेंगी।
इस अवसर पर पोटा केबिन स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने शासन एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम का समापन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाने के संदेश के साथ किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




