नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा – जिला प्रशासन सुकमा कलेक्टर महोदय श्री देवेश ध्रुव के आदेशानुसार “मायद नोनी” जागरूकता अभियान कार्यक्रम जिसमें आज दिनांक 11.10.2025 को आवासीय बालिका विद्यालय पोटा केबिन बालाटिकरा में बालिकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से सॉर्ट मूवी, पीपीटी के माध्यम से तथा एक्सरसाइज करा कर बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा, नवीन कानून,आत्मरक्षा,साइबर सुरक्षा,पॉक्सो एक्ट, महिलाओं से संबंधित अपराध, मानव तस्करी, वेश्यावृति ,भिक्षावृत्ति, बालश्रम , अंग प्रत्यारोपण, बालविवाह, यातायात नियम व सुरक्षा, नशामुक्ति, घरेलू हिंसा,शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य,स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, कैरियर गाइडेंस, कैरियर काउंसलिंग, जैसे संवेदनशील विषयों की जानकारी तथा महिलाओं और बालिकाओं के लिये शासन, प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।” मायद नोनी” जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग से निरीक्षक पदमा जगत अजाक थाना /महिला प्रकोष्ठ सुकमा, जिला विविध शाखा से देवेन्द्र यादव, साइबर सेल से लीला पटेल, सुब्बाराव पोडियम एवं अधीक्षका मोनिका रानी दांदडें तथा सहायक अधीक्षका बसंती भंडारी द्वारा संबंधित जानकारी दी गई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है