इंदिरा स्टेडियम परिसर में सजा फटाका बाजार, सुरक्षा इंतजाम के बीच जमकर होगी खरीददारी 

राजधानी से जनता तक कोरबा। दीपावली पर्व के मद्देनज़र इंदिरा स्टेडियम परिसर में इस वर्ष भी फटाका बाजार की स्थापना की गई है। इस बार अब तक 145 फटाका दुकानों का आबंटन किया जा चुका है। दुकानें तय मानकों के अनुसार व्यवस्थित पंक्तियों में लगाई गई हैं, जिससे खरीददारों को सुविधा हो और बाजार में भीड़-भाड़ नियंत्रित रहे।

फ़टाका संघ कोरबा के अध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन दल, पानी के टैंकर, और आपातकालीन नियंत्रण टीमों की व्यवस्था की गई है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फायर सेफ्टी उपकरणों के साथ तैनात हैं, जबकि बिजली आपूर्ति के लिए सुरक्षित वायरिंग और सर्किट ब्रेकर लगाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

दुकानदारों को भी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें खुली आग से दूरी बनाए रखना, सिलिंडर या ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करना, और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना शामिल है।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, सुरक्षित वातावरण में त्योहार मनाएं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी फैलाएं। उन्होंने कहा कि “फटाका बाजार न केवल व्यापार का केंद्र है बल्कि यह दीपावली की पारंपरिक रौनक का प्रतीक भी है, इसलिए सुरक्षा और अनुशासन दोनों का पालन करना जरूरी है।”

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com