अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ /सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़।जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल को उनके उत्कृष्ट, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान आज जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा समय-सीमा (टीएल) बैठक के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने डॉ. जायसवाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “डॉ. दीपक जायसवाल जैसे कर्मठ, ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी ही शासन की स्वास्थ्य योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके नेतृत्व में जिला चिकित्सालय ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।”
स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए उल्लेखनीय सुधार
डॉ. दीपक जायसवाल ने जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में पदस्थ रहते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए कई प्रभावी कदम उठाए।
रोगियों को समयबद्ध, सुलभ एवं मानवीय उपचार उपलब्ध कराया
अस्पताल की प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया
चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया
शासन की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया
उनके नेतृत्व में जिला चिकित्सालय ने आम नागरिकों का विश्वास अर्जित किया है तथा अस्पताल की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं।
अन्य अधिकारियों को दी प्रेरणा
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर ने अन्य अधिकारियों से भी डॉ. जायसवाल के कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि ऐसे अधिकारी प्रशासन की रीढ़ होते हैं, जो अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं।
हर्ष का माहौल, बधाइयों का सिलसिला
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ से जुड़े अधिकारी, सहकर्मी एवं जिले के गणमान्य नागरिकों में हर्ष का वातावरण देखने को मिला। श्याम बिहारी जायसवाल सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नागरिकों ने भी डॉ. दीपक जायसवाल को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
पूरे जिले के लिए गर्व का विषय
डॉ. दीपक जायसवाल को मिला यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी गर्व का विषय है। यह सम्मान जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
हम सभी की ओर से डॉ. दीपक जायसवाल को उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




