उत्तम तिवारी निर्देशित फिल्म “तोर संग मया लागे” 11 जुलाई से.पकलू 85 व हिरनमयी दास की रोमांटिक जोड़ी के साथ नजर आऐगे

मेलाराम कश्यप संवाददाता

उत्तम तिवारी निर्देशित फिल्म “तोर संग मया लागे” 11 जुलाई से.पकलू 85 व हिरनमयी दास की रोमांटिक जोड़ी के साथ नजर आऐगे

रिगनी / खरौद छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है बहुप्रतीक्षित फिल्म “तोर संग मया लागे” 11 जुलाई से प्रदेश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। उत्तम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर परिवारिक फिल्म है 

निर्माता सोमेश केशरवानी, सागर केशरवानी, मदन कहरा, और उत्तम तिवारी की इस मसाला फिल्म में रोमांस, एक्शन, इमोशन के साथ,पारिवारिक,नोक-झोंक का तड़कता-भड़कता मिश्रण है,जो हर वर्ग के दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने का दम रखता है। निर्माता सागर केशरवानी ने बताया, “फिल्म को, रामा मेट्रो शिवरीनारायण सहित प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में रिलीज हुए गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो फिल्म की लोकप्रियता का सबूत है।” फिल्म का संगीत स्वयं निर्देशक उत्तम तिवारी के द्वारा तैयार किया गया है, जिसे प्रफुल्ल बेहरा ने म्यूजिक अरेंजमेंट के साथ और निखारा है। गानों में सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, नितिन दुबे, अनुपमा मिश्रा, श्रद्धा मंडल, और कंचन जोशी की सुरीली आवाज ने जादू बिखेरा है। दिलीप बैस और नंदू मास्टर (ओडिशा) की कोरियोग्राफी ने गानों को विजुअल ट्रीट बना दिया है, जो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगा फिल्म में पकलू पचासी (नायक) और हिरनमयी दास (नायिका) की जोड़ी रोमांस का तड़का लगाएगी, जबकि पप्पू चंद्राकर हास्य किरदार में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगे। जीत शर्मा, कीर्ति प्रकाश जायसवाल, विनोद उपाध्याय, अर्जुन परमार, गायत्री निषाद, दिब्या नागदेवे, मोहन चौहान, और शशीता साहू जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दी है। तकनीकी पक्ष भी कम नहीं है। विष्णु शर्मा, लक्ष्मण यादव, और मयंक साहू की सिनेमैटोग्राफी, रज्जू सरकार और विलास राऊत का मेकअप, और अश्वनी जंघेल का आर्ट डिजाइन दर्शकों को विजुअल डिलाइट देने वाला है। दिलीप कौशिक के लेखन और आर्ट डिजाइन दर्शकों को विजुअल डिलाइट देने वाला है। दिलीप कौशिक के लेखन और अर्जुन परमार, महेश सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, योगेश साहू, और योगेश कश्यप की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म को भव्यता दी है। यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन का फुल डोज है, जिसमें हंसी, प्यार, और एक्शन का तगड़ा कॉम्बो है। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही ट्रेंड कर रहे हैं, और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।

 “तोर संग मया लागे” फिल्म के कई दृश्य छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न मनमोहक स्थानों में फिल्म में हैं। विशेष रूप से:

शिवरीनारायण: धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध, यहाँ के शांत वातावरण ने फिल्म के भावनात्मक दृश्यों को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

रहौद: एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थान है, जहाँ की सादगी और ग्रामीण परिवेश को बखूबी कैमरे में कैद किया गया है।

ऐमेज़ोन जंगल: छत्तीसगढ़ के हरे-भरे जंगलों की झलक को “ऐमेज़ोन” कहकर फिल्म में दिखाया गया है, जिससे दर्शकों को रोमांच और ताजगी का अहसास होगा।

यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ हो रही है, और छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस फिल्म से न केवल छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय टूरिज्म को भी प्रोत्साहन मिल सकता है।

तोर संग मया लागे” फिल्म के निर्माता सोमेश केशरवानी और सागर केशरवानी ही हैं, जो शिवरीनारायण से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही, मदन कहरा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रही है, और इसे प्रदेश के 40 सिनेमा हॉल—विशेषकर शिवरीनारायण भटगांव भिलाई और दुर्ग—में प्रदर्शित किया जा रहा है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज