उद्योग मंत्री ने जिला चेंबर आफ़ कॉमर्स के भवन विस्तार के लिए 25 लाख की घोषणा की

राजधानी से जनता तक कोरबा । जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह आशीर्वाद पाइन्ट में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री – उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम श्री लखनलाल देवांगन व कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मोहनलाल जैन, मुरलीधर माखीजा एवं रामसिंह अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री – उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम श्री लखनलाल देवांगन जी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम एक मुखिया चुनते हैं जो संगठन को आगे ले के जाता है। कोरबा शहर के विकास में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स हमेशा से योगदान रहा है । हम सब मिलकर विकसित कोरबा का निर्माण करेंगे। कोरबा को आगे लेकर चलें और विकासकरें। स्वच्छता में हम सब व्यापारी मिलकर कोरबा का पहला स्थान लेकर आयें। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की विष्णुदेव सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में नयी उद्योग नीति लागू की गई है जिसमें बहुत से नियमों का सरलीकरण किया गया है। मंत्री श्री देवांगन ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में प्रथम तल के निर्माण हेतु 25 लाख रूपये की घोषणा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। शपथ अधिकारी सीए आशीष खेतान के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी को व्यापारियों के हित में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। इसके साथ ही शपथ अधिकारी के द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी.तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, प्रकाश जैन एवं दिव्यानंद अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री राकेश नागरमल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल (राकेश एजेंसी), कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र पूरी, संगठन मंत्री करन सोनी एवं राहुल मोदी, कर सलाहकार सी.ए. आशीष खेतान, सी.ए. अखिलेश अग्रवाल, सी.ए. आशीष अग्रवाल, सी.ए. नरेश अरोरा, सी.ए. त्रिलोकीनाथ बजाज एवं एडवोकेट कैलाश अग्रवाल, निर्माण समिति दीपक सोनी, आनंद रैकवार, इंजी. राज अग्रवाल, इंजी. अरविंद साहू एवं गौतम कोटड़िया, विधिक सलाहकार एडवोकेट सुनील मिश्रा एवं एडवोकेट राजकुमार मोदी, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश सोनी, मीडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्रवक्ता मुकेश गोयल को शपथ दिलाई गई। साथ ही उपाध्यक्ष, मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2022 में हमें मनोनीत किया गया था। वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात हम निर्वाचित हैं, आप सब को इसमें फर्क दिख रहा होगा। मैं अपनी टीम के साथ व्यापारियों की हर समस्या के हल के लिए तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज खुशी की बात है कि निर्वाचित सदस्य व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हो रहा है। पूर्व में जो वृक्ष लगाया गया था वह वटवृक्ष का रूप ले चुका है। व्यापारियों की समस्या का निराकरण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि हर संस्था अपना एक मुखिया चुनती है, जो उस संस्था के सदस्यों के न्याय के लिए लड़ता है। व्यापारियों को चेम्बर में सुविधा मिलेगी। नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शपथ लेने वाले समस्त कार्यकारिणी को मैं बधाई देती हूं। चेम्बर भवन में अतिरिक्त निर्माण के लिए धनराशि में जो भी सहयोग लगेगा, वह महापौर निधि से किया जायेगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु दर्री, छुरी, कटघोरा, सुतर्रा, बांकीमोगरा, गेवरा, सुराकछार, कुसमुंडा, दीपका, हरदीबाजार, भिलाई बाजार, उरगा, रजगामार रजगामार, बाल्को, निहारिका, कोरबा से उपस्थित थे।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज