उपचुनावण : मतगणना की तैयारियां तेज

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे चर्चित विधानसभा सीट रायपुर दक्षिण उपचुनाव में हुए उपचुनाव के बाद अब मतगणना की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।   राजधानी रायपुर के दक्षिण उपचुनाव के लिए मतगणना की तैयारी चल रही है। 23 नवंबर को सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए कुल 15 टेबल लगाये जायेंगे. जिसमें से एक टेबल डाक मतपत्रों के लिए आरक्षित रहेगी, जबकि अन्य 14 टेबलों पर मशीन से गिनती की जाएगी. पूरी मतगणना 19 राउंड में होगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती शुरू होगी. साथ ही, पूरी प्रक्रिया में लगभग पांच सौ कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिनमें से प्रति टेबल चार कर्मियों के अनुरूप 60 कर्मी मतदान केंद्र के अंदर ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. मतगणना हॉल से बाहर निकलें. इस 19 राउंड की गिनती के नतीजे शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच घोषित होने की उम्मीद है. इससे पहले मंगलवार को सभी मतगणना टीमों को प्रशिक्षित किया गया और सावधानियों और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। मतदान केंद्र पर 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. वोटों की गिनती 15 टेबलों पर होगी. 14 टेबलों पर ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलेट की गिनती 1 टेबल पर होगी. प्रत्येक मतगणना टेबल पर 4 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मंगलवार को मतगणना का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद पॉलिटिकल एजेंट के टेबुलेशन चार्ट पर हस्ताक्षर अवश्य लिये जाएं। वोटों की गिनती एक संवेदनशील कार्य है और इसे बहुत सावधानी से किया जाना चाहिए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज