उप-स्वास्थ्य केंद्र झाखरपारा पदस्थ ग्राम स्वास्थ्य संयोजक अमित पटेल के स्थानांतरण से ग्रामीण जनताएं नाराजगी जताई बीएमओ को सौंपे ज्ञापन पत्र 

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

 

राजधानी से जनता तक

 

देवभोग – छतीसगढ़ शासन -प्रशासन विभाग द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत जिला प्रभारी मंत्री जिला गरियाबंद के अनुमोदन उपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला गरियाबंद के ज़िले में पदस्थ कर्मचारियों को अदला बदली किया गया है। जिसमें गरियाबंद जिले के उप-स्वास्थ्य केंद्र झाखरपारा में पूर्व में पदस्थ अमित पटेल ग्राम स्वास्थ्य संयोजक का वर्तमान में उनका मैनपुर विकास खण्ड के गहराडीह उप-स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। जोकि डूमरबाहाल सेक्टर के अंतर्गत तीन पंचायतों में उनका ड्यूटी लगाई गई थी। इनके कार्य को लेकर

ग्रामीण क्षेत्रों में खूब सम्मान जनक रहा है। वह स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक व सही समय पर समस्याओं का निदान हेतु

गांवों में मितानिन दीदियों के साथ मिलकर केन्द्र व राज्य सरकार कि हर योजनाएं है जैसे कि टीकाकरण, पल्स पोलियों, कोरोना काल में वैक्सीन , टीबी मुक्त पंचायत, मलेरिया से बचाव अनेकों जन समस्याओं को जल्द निराकरण करने में सदैव आगे रहा है।इनकी कार्य कुशल शासन -प्रशासन द्वारा दी गई दायित्व को निभाने में महत्वपूर्ण दायित्व समझकर वह दिन रात कस के मेहनत किया है। उत्तरदायित्व निभाने में कभी भी कोसो दूर नहीं भागे। ग्रामीण जनों और उनके सहयोगियों के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। ड्यूटी क्षेत्र में आकर सही समय पर पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण, पल्स पोलियों अभियान, गर्भवती महिलाओं को टीका, मौसमी बुखार, सर्दी जुखाम जैसे छोटे -छोटे रोग बीमारियों को जल्द ही इलाज हेतु परामर्श दिया करते थे। अभी फिलहाल बरसात मौसम चल रही है, और इस दौरान हजारों लोग मौसमी परिवर्तन से रोगग्रस्त हो जातें हैं। इन सूक्ष्म रोगाणुओं से निजात हेतु गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का सहारा लेना पड़ता है। अब इनके चलें जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा छाया हुआ है।लोग इनकी खूब प्रशंसाएं भी करते हैं। चूंकि पटेल आज दिन पर्यन्त तक ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरती गई है। सही समय पर ग्राम पंचायत मुख्यालय में स्वास्थ्य, स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें गए है,इसी लिए आज ग्राम की मितानिन व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लिखित माध्यम से एक आवेदन पत्र तैयार किया गया, जिसमें उक्त कर्मचारी का स्थानांतरण रूकवाने के संबंध में देवभोग बीएमओ डॉ प्रकाश साहू को कलेक्टर के नाम से एक ज्ञापन सौंपे गए हैं ।

 

ग्राम पंचायत डूमरबाहाल सरपंच दुकलेश्वर ध्रुवा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य बहुत ज़रूरी है, क्योंकि स्वास्थ्य के बिना कोई भी सही प्रतिक्रिया सुलझ नहीं सकती है, इस लिए मनुष्य को सदैव हमेशा स्वास्थ्य और स्वचछ रहना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य और स्वच्छता ही विकास का द्वार है, इस लिए आज झाखरपारा उप-स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अमित पटेल ग्राम स्वास्थ्य संयोजक का वर्तमान में मैनपुर ब्लाक में पदस्थ किया गया है। जोकि हम सभी ग्रामीण जनता यह बताना चाहते है कि अमित पटेल ग्राम स्वास्थ्य संयोजक को पुनः वापस उप-स्वास्थ्य केंद्र झाखरपारा में पदस्थ किया जाए ताकि हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य ,स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने में आसान हों सकें।

 

स्थानांतरण से मितानिन हुई खूब हताश , आपबीती सुनाई

 

गांव की मितानिन जंयती क्षेत्रपाल ने बताया कि उप-स्वास्थ्य केंद्र झाखरपारा में ग्राम स्वास्थ्य संयोजक पद पर पदस्थ रहे अमित पटेल के जितने भी गांव सेक्टर में आते है तो वह स्वास्थ्य, स्वच्छता को ध्यान में हमेशा रखा गया था। समय पर टीका, पोलियों, वैक्सीन,टीबी व अन्य पीड़ित हैं तो उन्हें सही उपचार करने को सलाह दी जाती थी। ड्यूटी पर कभी भी लापरवाही नहीं किया गया है।

 

मिनानिन खिलेन्द्री क्षेत्रपाल ने भी यह बताई कि अमित पटेल ग्राम स्वास्थ्य संयोजक हमारे क्षेत्र में अच्छी तरह से ड्यूटी निभाई है,वह गांव में सही समय पर पहुंच कर ग्रामीण लोगों की स्वास्थ्य जांच पड़ताल में जुट जाते थे,और उसी वक्त बच्चे को पोलियों, टीकाकरण जैसे तमाम कार्यों को लेकर बड़ी बखूबी से निभाया गया है, इस लिए हम सभी ग्रामीण जनता और मितानिन इनके स्थानांतरण से बेहद हताश हैं।

 

जिसमें प्रमुख रूप से दुकलेश्वर ध्रुवा सरपंच ग्राम पंचायत डूमरबाहाल,पदुनाथ यादव पूर्व सरपंच, मितानिन – खिलेन्द्री क्षेत्रपाल, जयंती क्षेत्रपाल, लक्ष्मी बाई नागेश,लखमणी यादव, जमुना बाई पात्र,हेमबती कश्यप,चैवनी मांझी,कुन्ता यादव,सराबनी यादव, सहित गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज