राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा के उरगा पुलिस पर अवैध वसूली एवं झूठे मामले में गिरफ्तारी करने के गंभीर आरोप लगे है, मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके पति संजय नगर फरसवानी निवासी संजय कुमार कुम्हार को 29 अगस्त को फ़ोन से थाना बुलाया गया, जहां उनसे 2000 रुपए की मांग की गई, फ़िर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी बिना किसी आदेश के घर और आसपास के मकानों की तलाशी भी ली, तब भी पुलिस को अनैतिक सामान प्राप्त नहीं हुआ, बावजूद आबकारी अधिनयन के तहत केस दर्ज कर संजय कुमार को जेल भेज दिया गया है। मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com