नरियरा। भारतीय जनता पार्टी नरियरा मंडल द्वारा रविवार 23 सितम्बर की सुबह 10 बजे मुक्तिधाम सागर पारा नरियरा में विशेष पहल “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव एवं सहप्रभारी पार्षद दिलचंद बंजारे की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मातृ वंदना और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी माताओं के नाम से पौधे रोपकर न सिर्फ़ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाई, बल्कि माँ के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की अनोखी मिसाल भी पेश की। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री आकाश सिंह, पार्षद सुशांत बंजारे, पार्षद प्रतिनिधि हरप्रसाद यादव, मधु पाटले, कमलेश राठौर, दीपक बंजारे, आदित्य बंजारे, मंजीत भारते, देश कुमार बंजारे, नवीन पाटले, संतोष भारते सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में पर्यावरण संरक्षण और माँ के प्रति संवेदनाओं को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। पौधों के रूप में यह श्रद्धांजलि न केवल हरियाली लाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी माँ की ममता की याद दिलाती रहेगी।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है