एसपी ने थाना दिवस में जप्रतिनिधि अधिवक्ता संघ, पत्रकारों व आमजनों की सुनी जनसमस्याएं

 

अधिकारियों को दिए अहम निर्देश 

अब बख्शे नहीं जाएंगे हर गली, हर अपराध पर पैनी नजर – एसपी

खैरागढ़ | थाना खैरागढ़ में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक लक्ष शर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। आयोजन में क्षेत्र के आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ के सदस्य, कोटवार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

*थाना दिवस केवल एक बैठक नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश था*

 

— अब अपराध नहीं सिर्फ कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक लक्ष शर्मा की सीधी मौजूदगी और उनकी सख्त चेतावनी ने साफ कर दिया कि अपराध, नशा, अराजकता और लापरवाह व्यवस्था को अब बख्शा नहीं जाएगा।

यह आयोजन केवल फरियाद सुनने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सार्वजनिक सहभागिता और पुलिस प्रशासन की नई रणनीति का प्रतीक बन गया। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों और कोटवारों की उपस्थिति ने साबित किया कि अब खैरागढ़ अपराध मुक्त और व्यवस्थित शहर की ओर कदम बढ़ा चुका है।

*प्रमुख शिकायतें और मुद्दे* 

 

मनराखन देवांगन ने सुनसान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

शहर के लालपुर, दाऊचौरा छोटा पुल, टिकरापारा पुल, बरेठपारा, धरमपुरा, खम्हरिया, मोंगरा रोड आदि क्षेत्रों में CCTV कैमरा और स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। संदीप दास व सावंत सोनी ने बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर स्टंटबाजी कर रहे नाबालिगों पर कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम ऑफिस क्षेत्र व इतवारी बाजार में जाम, फुटपाथ अतिक्रमण व अनियंत्रित पार्किंग से यातायात चरमराया है। मनी ज्वेलर्स, रामेश्वर रामटेके, अमलीडीह वार्ड से खान, मिहिर झा व संजय यादव ने देवरी, पांडादाह, अतरिया, जालबंधा, उदयपुर, शिवमंदिर रोड जैसे इलाकों में महुआ शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर नाराजगी जताई। जितेंद्र सिंह गौर व मनोज शुक्ला ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बाहर खुलेआम सिगरेट, शराब सेवन, ठेले, छेड़छाड़ व ट्रैफिक को लेकर नाराजगी जताई।अल्ताफ अली ने स्कूल समय और रात्रि में बजने वाले तेज आवाज के DJ पर नियंत्रण की मांग की।शहर में दिनदहाड़े मारपीट और धारदार हथियारों के प्रदर्शन की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। खुले में घूम रही गायों और अन्य जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं और अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।

 

पुलिस अधीक्षक ने ग्राम समिति और वार्ड समिति का गठन एक माह के भीतर। स्कूल-कॉलेज के बाहर नशा सेवन, ठेले और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई। अवैध शराब और गांजा कारोबार पर छापेमारी और गिरफ्तारी के निर्देश। शहर में CCTV और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के आदेश। कबाड़ी दुकान के मामले में CMO को तत्काल कार्रवाई के निर्देश। रात्रिकालीन पेट्रोलिंग को नियमित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी। खुले में शराब-सिगरेट पीने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश। DJ की तेज आवाज व बकरीद में कानून व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश।

 

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दुर्गा चौक में स्पीड स्टॉपर की व्यवस्था की जाएगी। शहर में घूमते पशुओं को लेकर पालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और गौठान/गौशाला में रखने के निर्देश।बकरीद में नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, पत्रकार संघ, कोटवार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपनी बातें रखीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों को गंभीरता से लिया और जनता को एक महीने के भीतर स्पष्ट और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज