कटघोरा अंबिकापुर हायवे पर ट्रक व कार मे भिड़ंत, कार मे लगी आग कार मे सवार लोगो की हुई मौत,

बांगो थाना अंतर्गत लमना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहाँ कार व ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत के बाद कार मे आग लग गई बताया जा रहा की कार मे दो से अधिक व्यक्ति सवार थे जो दुर्घटना होने के बाद निकल नहीं पाए वही दमकल की गाडी पहुंचने से पहले बांगो पुलिस, 112 की टीम व स्थानीय लोगो द्वारा पानी छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा
जानकारी मिली है की ट्रक क्रमांक CG 12 3251 अंबिकापुर से कटघोरा की ओर जा रही थी वही CG15….. कार अंबिकापुर की ओर जा रही थी, फिलहाल भयंकर आग लगने की वजह से कार मे कुल कितने लोग थे इसकी पुस्टि नहीं हुई है। कुछ देर बाद दमकल की गाडी पहुंचते ही आगे पर काबू पाया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है