राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत तेल नदी पार छत्तीस गांवों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लाखों करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण किये गए सड़क समय से पहले जर्जर होता जा रहा है,और सड़क डामर उखड़कर गिट्टी बहार निकल गया है। तथा पांच कदम दूरी पर बड़े गढ्ढे में तब्दील हो गया है। बड़े बड़े गढ्ढे दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।आए दिनों इन सड़क में दो पहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो सकते है। तहसील मुख्यालय से करीबन चार पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायतें है जैसे कि झाखरपारा से बरही, सहसखोल, सरगीबहली,दिवान मुड़ा लगभग 20 -22 किलोमीटर तक लाखों रुपए खर्च कर डामरीकरण सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य करवाया गया था। एक वर्ष पूरा नहीं हो सका और जैसे ही बरसात चालू हुई तो घटिया सड़क मरम्मत कार्य करवाया गया था, जिसके चलते वह जगह -जगह पर उखड़ चुके है।
इन सड़क पर सवारी वाहन से आवागमन करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि संबंधित ठेकेदार पांच साल तक मरम्मत कि जिम्मेदारी रहती है। लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण इसकी शिकायत संबंधित विभाग में कर चुके है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व ठेकेदार खामोश बैठी हुई है।जब इन सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया जा रहा था तो उसी दौरान शोभा चंद पात्र जिला व्यापारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने अफसरों से फोन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सड़क मरम्मत किए जाने को बताया गया। इनके बातों को ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह केन्दूवन से सेन्दमुड़ा तेल नदी मार्ग तक डामरीकरण सड़क जगहों-जगहों पर उबड़-खाबड़ व बड़े बड़े गढ्ढे में तब्दील हो गई है, विभाग मरम्मत करवाने में कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इसे फिर से पुनः पीएम सड़क निर्माण कराई जाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महासमुंद सांसद को पत्र लिखकर भेजा गया है। क्षेत्र में जितने भी पीएम व पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग है तो उसे नई सिरे से डामरीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं होता है तो क्षेत्र के सभी किसान, ग्रामीण जनता, वाहन चालक,व स्कूली बच्चे देवभोग मुख्यालय में धरना प्रदर्शन व नेशनल हाईवे सड़क जाम करने को मजबूर हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




