कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या की घटना को दिया अंजाम, आरोपी पुत्र गिरफ़्तार

राजधानी से जनता तक| पाली पुलिस ने 200 रुपये के लिए पिता की हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी को चंद घंटों में सुलझा लिया। मृतक भवन सिंह (52) की हत्या उनके बड़े बेटे महेश उर्फ महेंद्र अगरिया (28) ने की थी। पुलिस ने महेश उर्फ महेंद्र अगरिया को नुनेरा चौक पारा के आसपास घूमते हुए पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। महेश ने अपने बयान में बताया कि 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे उसने अपने पिता से 200 रुपये मांगे, जिस पर विवाद हुआ। गुस्से में आकर महेश ने पास पड़े ईंट और पत्थर से अपने पिता के सिर पर वार किया और बेहोश होने पर उन्हें पास के कुएं में डाल दिया। आरोपी पुत्र को कोरबा पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com