कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने लगाई रात्रि चौपाल, खाट पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…

अनुराज साहू जिला ब्यूरो

सारंगढ़ बिलाईगढ़/प्रशासन गांव की ओर थीम पर रात्रिकालीन जन चौपाल का दूसरा आयोजन कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसापाली में किया, जहाँ उन्होंने बरगद पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओ को सुनकर मौके पर ही निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अपने साथ पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आबकारी, विद्युत, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, लोक निर्माण, कृषि,सहकारिता, खाद्य, समाज कल्याण, स्वास्थ्य आदि विभाग के जिला अधिकारियो को चौपाल में लाये थे। इसमें सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने धान खरीदी में लिमिट की बढ़ोतरी एवं 24 घंटे टोकन काटने की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि शासन की योजनाएं गांव-गांव तक सही रूप में पहुंच रही हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए जन चौपाल लगाई जा रही है और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

कलेक्टर ने गांव की मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण, आवास, जल जीवन मिशन और कृषि से जुड़े विषयों पर ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। स्कूल शिक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति एवं आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा की गई। ग्राम में संचालित तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में से एक के किचन शेड के टूटे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। स्कूलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बच्चों से सीधे पढ़ाई, होमवर्क और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में सवाल पूछे। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में 5 शिक्षक पदस्थ हैं। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा चौथी के बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

उचित मूल्य दुकान को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि चावल समय पर मिल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने नर्स की कमी की बात कही, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां सीएचओ पदस्थ है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक उपयोग कर निशुल्क इलाज का लाभ लेने की अपील की। ग्रामीण किसानों ने बताया कि वे धान बेचने के लिए सलिहा जाते हैं और खरीदी में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती। परसापाली में 74 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने आवास निर्माण कार्य शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण गौतम बरिहा ने बताया कि उन्हें दो किस्तों में 40 हजार और 55 हजार रुपये प्राप्त हो चुके हैं और निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कच्चे मकान से पक्के मकान में आने की खुशी जताई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की जानकारी दी गई। ग्राम की महिलाओं ने बताया कि यहां 20 स्व-सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनमें बकरी पालन, टेंट कार्य सहित विभिन्न आजीविका गतिविधियां संचालित हो रही हैं और लगभग 40 महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।

जल जीवन मिशन के तहत डीपापारा में पाइपलाइन नहीं बिछने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल पाइपलाइन बिछाकर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। भोगडीह क्षेत्र में भी जलापूर्ति चालू नहीं होने की शिकायत पर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने 500 मीटर सीसी रोड की मांग रखी। बताया गया कि वर्तमान में 127 मीटर सीसी रोड का निर्माण हो चुका है, शेष के लिए प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। चौपाल के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। ग्रामीणों ने स्कूल मरम्मत हेतु आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत महिला समूहों के लिए 5 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण के निर्देश दिए, जिससे बैठक की सुविधा मिल सके। ग्राम पंचायत धनसीर में संचालित बाबा इंटरनेशनल स्कूल को शासन से मान्यता नहीं मिला है तो भी संचलित किया जा रहा है। इसके जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। बच्चों ने खेल मैदान की मांग रखी। वहीं, मुडापारा तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की गई, जिस पर जांच के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘‘प्रशासन गाँव की ओर‘‘ अभियान जारी है।

*”परसापाली में रात्रिकालीन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया गया। शासन के योजनाओं से लाभ की जानकारी, साथ ही ग्रामीणों की मांग पर बजट उपलब्ध होने पर कार्य करने और बजट नहीं होने पर प्रपोजल शासन को भेजने संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मितानिन, शिक्षक की उपस्थिति और उनके कार्य, किसानों के धान खरीदी में कोई दिक्कत नहीं की जानकारी ली गई। गांव की समस्या, दिव्यांग की ट्राईसाइकिल मांग, फ़ौती नामांतरण, सीमांकन, स्वसहायता समूह के लिए क्लस्टर बिल्डिंग की मांग को अधिकारियो को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।”

-कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज