निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन में पारदर्शिता और शुद्धता पर दिया जोर

नवीन दांदडें जिला प्रमुख
सुकमा/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक प्रोग्रामर (निर्वाचन) श्री सौरभ उप्पल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने बैठक में कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का मूल आधार है। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन दलों को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि, दोहराव या चूक न हो, इसके लिए सघन निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण अभियान नागरिकों के सहयोग से ही सफल हो सकता है। पात्र नागरिक अपने नाम, पते या विवरण में सुधार हेतु निर्धारित अवधि में आवेदन करें। इसके लिए बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) की सहायता ली जा सकती है। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग की यह पहल पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगामी चुनावों में मतदान प्रक्रिया और अधिक सटीक तथा विश्वसनीय बनेगी। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की संपूर्ण समय-सारिणी की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने भी निर्वाचन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री ध्रुव ने अंत में सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि जिले की निर्वाचक नामावलियाँ पूर्णतः शुद्ध, पारदर्शी और समावेशी रूप में तैयार की जा सकें।
बैठक में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि भाजपा से श्री धनीराम बारसे, कांग्रेस से श्री राजेश नारा, बसपा से श्री सोलोमन गोंडा, जेसीसीजे से श्री पी. प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है





