कलेक्टर श्री लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
शांति व सद्भाव के साथ मनेगा हज़रत बाबा भोलन शाह वली के मज़ार पर उर्स

कोरिया 06 मई 2024/ आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में सोनहत स्थित हजरत बाबा भोलन शाह वली र.आ. के मजार पर पारम्परिक तरीके से उर्स शरीफ मनाने के सम्बंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सोनहत स्थित हजरत बाबा भोलन शाह वली र.आ. के मजार पर पारम्परिक तरीके से उर्स शरीफ का आयोजन होना है, जिसमें 9 जून को चादर एवं 10 व 11 जून को कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा कर कई निर्णय लिए गए। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सोनहत में आयोजित होने वाले सालाना उर्स सबका कार्यक्रम है, सभी शामिल हो, आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द्र व शांतिपूर्ण आयोजन हो। कार्यक्रम अच्छे संदेश के साथ संपन्न हो। श्री लंगेह ने कहा कि भीषण गर्मी, उमस व बदलते मौसम को देखते हुए पानी की पर्याप्त उपलब्धता, साफ- सफाई, शौचालय व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त बिजली व्यवस्था करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। श्री लंगेह ने कहा है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस की टीम रहेगी, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि कमेटी द्वारा अधिक संख्या में वालंटियर्स रखें व पहचान के लिए उन्हें पहचान पत्र दें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में लोगों की बड़ी तादाद में उपस्थिति को देखते हुए यातायात, पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए एसडीएम, डीएसपी व उर्स कमेटी के समन्वय से समाधान करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में बेहतरी का अवसर रहता ही है। इस कार्यक्रम को भी बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी कलेक्टर श्री लंगेह व एसपी श्री परिहार ने आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए सभी को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

9 जून को जुलूस 10-11 को कव्वाली

उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर ने ने बताया कि सालाना उर्स का कार्यक्रम 9 जून से शुरू होगा। इस दिन शाम 7 बजे से चादर, संदल पोशी के लिए जुलूस निकाली जाएगी । 10 एवं 11 जून को कव्वाली का कार्यक्रम होगा मशहूर कव्वालों के बीच मुकाबला होगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सोनहत एसडीएम राकेश कुमार साहू सहित प्रदीप गुप्ता, कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेष शिवहरे, फिरदौस अहमद, अनुराग दुबे, मोइन खान, विमल कांत जायसवाल, सुभाष साहू, विजय सोनी, पंकज यादव, रमेश राजवाड़े, घनश्याम साहू, महेन्द्र बेद सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज