कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर ड्राइवरो ने कीनारेबाजी कहा काले क़ानून वापस लो शहर में निकाली बाईक रैली

कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर ड्राइवरो ने कीनारेबाजी कहा काले क़ानून वापस लो शहर में निकाली बाईक रैली

 

न्याय नहीं मिला तो सड़क पर करेंगे चक्का जाम

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

////खैरागढ़ ////हिट एंड रन के विरोध में छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंघ के सदस्यों ने खैरागढ़ कलेक्टोरेट पहुंच कर जमकर नारेबाजी की. ड्राईवरों ने काला क़ानून वापस लो का नारा लगाते हुए मेन गेट पर बैठ गये. संघ के सदस्यों ने कहा कि सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं होती रहती है और दुर्घटना के बाद जो स्थिति उत्पन्न होती है. वह चालक की जान भी ले सकती है. ऐसे में यह नहीं देखा जाता कि गलती किसकी है. इसमें गरीब ड्राईवर 10 लाख का जुर्माना व 10 साल की सजा को झेल पाएगा, यह तो उस ड्राईवर व उसके परिवार को हमेशा के लिए नष्ट करने का एक तरीका है.

वाहनों की संख्या, यातायात अनुशासन की कमी, यातायात पुलिस और आर.टी.ओ. से होने वाले परेशानी के बारे मे जरूर सोचे. उचित प्रशिक्षण ना मिलना, चालक भाईयों को सामाजिक सुरक्षा का अभाव, उपचारात्मक उपायों की योजना बनाना आवश्यक है. ऐसे क्रूर कानून बनाने से दुर्घटनाएँ नहीं रूकेगी. दुर्घटना क्यों होती है इसकी जड़ तक जाने के लिए एक देश चलाने में देश की तरक्की में हम चालक भाईयों का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए हम आपसे गुजारिश करते हैं कि उपरोक्त अनुरोध पर विचार करें और उक्त कानून को वापस ले. अन्यथा हमें मजबूरन सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करना पड़ेगा अपनी गाड़िया सड़कों पर खड़ी करनी पडेगी.

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज