कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जारी

कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जारी

खैरागढ़। खैरागढ़
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर जारी है जिले में 16 दिसंबर को खैरागढ़ विकासखंड ग्राम पंचायत बाजार अतरिया और जोरातराई से इसकी शुरूआत हुई है 19 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बफरा एवं शेरगढ़ में और छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत अचनाकपुर एवं जंगलपुरघाट में शिविरों का आयोजन किया गया जिले के 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 5332 लोग शामिल हुए इनमें 2613 पुरूष एवं 2719 महिला शामिल रहें कार्यक्रम स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में 670 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर में 76 लोगों के टीबी जांच और 45 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया शिविरों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 26 लोगों का पंजीयन किया गया शिविरों में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 42 हितग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 16 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया शिविर में 60 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई शिविर में 2420 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कल 21 दिसम्बर को विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम पवनतरा ,करमतरा एवं विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम चकनार, ठण्डार में शिविर का आयोजन किया जायेगा आयोजित शिविर में अधिक से अधिक लोगो को सम्मिलित होकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज