कवर्धा ब्लाक के ग्राम पंचायत बोधैकुंडा में आज भी उचित मूल्य की दुकान नहीं पुरानी एवं जर्जर भवन में दिया जा रहा राशन जो खतरा से खाली नहीं …

राजधानी से जनता तक । पवन तिवारी । कबीरधाम । कवर्धा ब्लाक के एक ऐसा ग्राम पंचायत है जहा आज भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं है ।  यहां अभी तक पुराना सा मकान नूमा जगह पर विगत बीस वर्षो से शासकीय उचित मूल्य की दुकान चलाया जा रहा है । जिसमें कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है जिसमे जान मन की हानि हो सकता है। जिसके बारे में ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दसरंगपुर एवम खेरीपार के लोगों के द्वारा शासन प्रशासन अवगत करवाया गया है ग्राम पंचायत प्रस्ताव भी किया गया है उसके बावजूद किसी की भी नजर नहीं पड़ रहा है यह मकान बहुत पुरानी वा जर्जर हो चुका है बरसात में दीवाल में नमी होने के कारण चावल रखने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से अनुरोध की जितना जल्द हो सके शासकीय उचित मूल्य की दुकान व्यवस्था करने की कृपा करे

समस्त ग्राम पंचायत वासी एवम सरपंच पच गड़

Pawan Tiwari
Author: Pawan Tiwari

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज