कवर्धा विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में कदम

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

ग्राम पंचायत खारा और लोहारीडीही के स्कूलों में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, जनप्रतिनिधियों ने किया विधिवत भूमिपूजन

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपमुख्यमंत्री शर्मा के निर्देशों पर आज शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 24 लाख 21 हजार रुपये की लागत से 03 ग्रामों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह निर्माण कार्य खासतौर पर सुदूर वनांचल क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत खारा के माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, ग्राम पंचायत लोहारीडीही में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष तथा ग्राम पंचायत खारा में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इन सभी अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 8 लाख 7 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मंगलू सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए यह कदम अहम साबित होगा। इन अतिरिक्त कक्षों के निर्माण से छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। विष्णुदेव साय सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। कपूरचंद ठाकरे ने कहा कि यह कदम राज्य सरकार के शिक्षा का अधिकार और समावेशी विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता में कोई कमी न आए। भूमिपूजन कार्यक्रम में मंगलू सिंह, कपूरचंद ठाकरे, मनीराम यादव, राजकुमार मरावी, गजानंद यादव, पुनाराम, बिदेश मेरावी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने उपमुख्यमंत्री शर्मा के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार की उम्मीद जताई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है