कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रानीबहाल में ‘मेरे अधिकार, मेरी सुरक्षा’ विषय पर जागरूकता सत्र

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रानीबहाल (छिंदगढ़) में मायद नुनी कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र का मुख्य विषय था। “मेरे अधिकार, मेरी सुरक्षा : सुरक्षित भविष्य के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण।”

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, सुरक्षा के उपाय, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्थानों की पहचान, तथा किसी भी परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखने के महत्त्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। बालिकाओं ने समूह चर्चा एवं गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव भी साझा किए। सत्र में मासिक धर्म स्वच्छता पर भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ, स्वच्छता सामग्री के सही उपयोग और सामाजिक मिथकों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में अधीक्षिका सुश्री विशाखा बत्रा, शिक्षा विभाग से श्रीमती रेशमा खान, महिला सशक्तिकरण हब से जिला मिशन समन्वयक शांति सेठिया, तथा शिक्षार्थ टीम की रागिनी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है