कांग्रेस पर साधा निशाना: कहा नक्सलवाद को तीन साल में करेंगे खत्म : अमित शाह

 

 

कभी भगवान के नाम पर नही हुआ घोटाला लेकिन भूपेश बघेल महादेव सट्टा ऐप के नाम से किया घोटाला : शाह

 

 

खैरागढ़ । फतेह मैदान खैरागढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहली बार आगमन हुआ भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेसियों पर जमकर बरसे सभा को संबोधित करते कहा कि कांग्रेस झूठी अफवाह फैला रही है भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद भी देश से कोई भी आरक्षण खत्म नही होगा फतेह मैदान मे राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष मे सभा को संबोधित करते कहा कि भाजपा राज मे आरक्षण नहीं हटेगा और न ही हटने देंगें देश के आदिवासियों, दलितों पिछड़ो को आगे बढ़ाने प्रयास जारी है कांग्रेस पर आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस झूठ का व्यापार कर रही है

 

 

भगवान के नाम पर किया घोटाला

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर भी निशाना साधते शाह ने कहा कि महादेव एप से लोग भूपेश बघेल को जानते है जिसे कांग्रेस ने यहाँ प्रत्याशी बनाया है छग की जनता ने चार माह पहले कांग्रेस को यहाँ करारी हार दी है कांग्रेस का यहाँ भ्रष्टाचार से पेट नहीं भरा तो अब भूपेश यहाँ सांसद बनना चाह रहे है शाह ने उपस्थित जनसमुदाय से विधानसभा चुनाव मे प्रदेश में हुई जीत से भी बड़ी जीत भाजपा को देने की अपील करते कहा कि यहाँ कमल का बटन दबाएगें तो सीधे नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छग को आगे बढ़ाने का काम किया है मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा की तारीफ करते शाह ने कहा कि चार माह मे ही छग में 56 नक्सली मारे गए है 150 लोगो को गिरप्तार किया गया है जबकि ढाई सौ ने पुलिस के समक्ष अपना सरेंडर किया है

 

 

नक्सल वाद की बची हुई पूंछ तीन साल मे करेंगे खतम

 

 

शाह ने फतेह मैदान की सभा मे हुंकार भरते कहा कि पिछले दस साल में मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया है शाह ने दावा किया कि छग में नक्सलवाद की केवल पूंछ बची है जिसे अगले तीन साल मे पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा मोदी सरकार की योजनाओ को गिनाते शाह ने कहा कि किसानो के बजट को पांच गुना बढ़ाया गया है छ हजार दे रहे खरीदी बढ़ाई गई है। धान खरीदी का आंकड़ा दुगुना हो गया है छग मे प्रदेश सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया बोनस दिया महतारी वंदन योजना का बड़ा लाभ महिलाओ को सरकार बनते ही दे दिया 24 लाख किसानो को सीधा फायदा पहुँचाने साय सरकार ने काम किया शाह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 38 लाख को पीएम किसान योजना का लाभ मिला शाह ने कहा कि केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद अगले 5 साल तक निशुल्क राशन लगातार जारी रहेगा शाह ने सभा में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल केवल झूठ बोलने का काम कर रहे है शाह ने कहा की गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाले शराब की नदियां बहाते रहे। महादेव एप के जरिए भ्रष्टाचार और घोटाला करने मे सबसे आगे रहे संगीत विवि को रायपूर लेजाने का प्रयास किया गया घपले घोटाले कर भगवान को नही छोड़ने का आरोप लगाते शाह ने कहा कि प्रदेश में महादेव एव, शराब, रेत, पीएससी, गोबर, बीएड, वर्मी कम्पोस्ट, गौठान जैसे घोटाले करने के बाद भी भूपेश नहीं थके तो अब सांसद बनकर घोटाले की मंशा पाल कर रखे है शाह ने केन्द्र सरकार के दस साल के काम गिनाते कहा कि कश्मीर मे धारा 370, हटाने, राममंदिर का निर्माण कराने अहम काम किया। 500 सौ साल में पहली बार भगवान राम अपने मंदिर मे आगामी 17 अप्रेल को अपना जन्मदिन मनाएगें सभा के आखिर मे गृहमंत्री शाह ने भाजपा के रविवार को ही जारी हुए संकल्प पत्र के वादे गिनाते कहा कि केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनते ही देश में यूसीसी लागू करने, विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने, 70 वर्ष के लोगो को 5 लाख का निशुल्क इलाज, 3 करोड़ घरो का निर्माण, सोलर पैनल, पाइपलाइन से घरो मे गैस सप्लाई करने, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा किया । देश को समृद्ध, सुरक्षित और आतंकवाद से मुक्त कराने में मोदी सरकार की भूमिका बताते कहा कि देश को आगे ले जाने का काम केवल मोदी और भाजपा सरकार ही करेगी।

 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा , भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय, मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह,भावना बोहरा,घम्मन साहु,कोमल जांघेल,विक्रांत सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज