बिलासपुर । गणेश नगर के वार्ड 46 के कांग्रेस पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान ने उप स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में अवैध रूप से पार्षद कार्यालय खोल रखा था। लंबे समय से यह कार्यालय संचालित हो रहा था, लेकिन आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए पार्षद का सामान बाहर फेंककर कब्जा मुक्त कराया और ताला लगा दिया। दरअसल, वार्ड नंबर 46, गणेश नगर के पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान पिछले चार सालों से नगर निगम के अस्पताल के एक कमरे में अपना निजी कार्यालय चला रहे थे। इस अवैध कब्जे की शिकायतें लगातार आयुक्त के पास पहुंच रही थीं। आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के जोन नंबर 6 ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की और अतिक्रमण को समाप्त करते हुए कब्जा मुक्त किया। नगर निगम इन दिनों बेजा कब्जों के खिलाफ अभियान चला रही है और नागरिकों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्षद इब्राहिम खान ने कांग्रेस शासनकाल का फायदा उठाकर उप स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में अपना निजी कार्यालय स्थापित किया था। उनके कार्यालय में केवल दिखावे के लिए आम लोगों को बुलाया जाता था, जबकि बाकी समय यह पूरा कमरा निजी कब्जे में रखा जाता था।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है