राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग ( गरियाबंद)– गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड के छोटे-मोटे कलाकार छगनलाल यादव द्वारा प्रस्तुत की जा रही है भक्ति गीत कान्हा रे मोर कान्हा,
पहले गीत का नाम है “कान्हा रे मोर कान्हा”
इन गीतों की कंपोज़िशन छगनलाल यादव ने स्वयं की है, जबकि गीत के बोल वह स्वयं ही अपने कलम से लिखे हैं। इन गानों को छगनलाल यादव ही प्रोड्यूस किया है। छगनलाल यादव ने बताया कि ये गीत उन्होंने लगभग एक वर्ष पहले ही कंपोज़ कर लिए थे।
इनकी रिकॉर्डिंग बॉली बिट्स क्लब स्टूडियो में की गई है।
छगनलाल यादव ने इससे पहले भी अनेक भजन प्रस्तुत किए हैं, लेकिन उनका कहना है कि ये गीत उनके लिए कुछ विशेष हैं। इन्हें सुनकर श्रोता भी भक्ति और आनंद में झूम उठेंगे।कान्हा रे मोर कान्हा इस भक्ति संगीत धुन ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है