राजधानी से जनता तक/ जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

रायपुर। 13/07/2025 दिन रविवार दोपहर 12 00बजे जिला कार्यालय कबीरधाम में आज भव्य रूप से संपन्न हुआ किसान कल्याण फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लासेस जिसमें कबीरधाम जिले के चारों ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं पंचायत कोऑर्डिनेटर की उपस्थिति में संपन्न हुआ आपको अवगत करा दे पहली बार इतिहास में शिक्षा जगत क्रांति की अलख जगाने के लिए किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक कोचिंग क्लास का आगाज कबीरधाम जिले के धर्म नगरी में हो रहा है आपको अवगत करा दे 464 पंचायत के 1005 गांव में किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा प्रथम बार कोचिंग क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में प्रथम दृष्टिकोण से d.ed b.ed के छात्र छात्राएं छोटे-छोटे बच्चों को कोचिंग क्लास के माध्यम से जनरल नॉलेज जैसी बहुत सारी व्यवस्थाएं देंगे जिससे पालक को लोगो को अपने बच्चे को लेकर सारी व्यवस्था मिलेगी आपको अवगत करा दे पहली बार छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 464 पंचायत के 1005 गांव में संचालित होने जा रहा है आज के इस मीटिंग बैठक में विशेष कर समस्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंचायत कोऑर्डिनेटर को पेंशिल पेन के साथ रजिस्टर्ड एवं नियुक्ति पत्र आईडी कार्ड देकर प्रथम रूप में बोड़ला ब्लॉक से पधारे डोंगेश्वर कुमार जी को किसान कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी भगवती मिरज के द्वारा पुष्प गुच्छ से उन्हें सम्मानित किया साथ में और बहुत सारे कार्यकर्ताओं को उन्होंने आज के इस मीटिंग में उपस्थित होने का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी को मंगलवार से समस्त ग्राम पंचायत में अपना कार्य संचालित करने के लिए बोला गया तत्पश्चात आने वाले 15 अगस्त को भारत देश के स्वतंत्रता दिवस की पावन पर्व पर किसान कल्याण फाउंडेशन के द्वारा जिला कबीरधाम के ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा में भव्य रूप से कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की जाएगी जिसमें बच्चों सहित टीचर एवं ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि के साथ-साथ सचिव की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न होगा इस आयोजन में किसान कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी के साथ पंचायत कोऑर्डिनेटर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ समस्त पालक उपस्थित रहेंगे पुन :एक बार आप सभी छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के युवा युवती से विनम्र अपील है कि आप सभी अपने-अपने जिले में इसी प्रकार से पंचायत एवं ब्लॉक में उपस्थिति प्रदान कर अपने जिले में कोचिंग क्लास को प्रारंभ करें संपर्क नंबर है जिला कार्यालय जिसमें आप अपनी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज उपस्थित रहे देव कुमारी शर्मा ,गजेंद्र लांझी, रवीना बांधेकर ,रवि राय, प्रियंका तिवारी ,डोगेंद्र साहू ,महेंद्र कौशिक ,वंदना कौशिक, सुखदेव श्रीवास ,संजय दास टोंडर ,डोनकेश्वर कुमार ,आयुषी तिवारी ,चित्ररेखा देवांगन, कामिनी यादव ,अंजू शर्मा, अनीता ध्रुव ,छाया नामदेव ,वेद कुमारी चौबे, रेखा ठाकुर, अपर्णा नामदेव, नंदनी राजपूत, पुष्पा लांझी, पार्वती साहू ,शिव कुमारी ,गंगा पाटले ,मोगरा साहू, हार्दिक मिश्रा सभी उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है