चंद्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर

कुसमी–अंबिकापुर मार्ग पर जनपद कार्यालय के सामने हुआ हादसा; पुलिस ने बस जप्त कर शुरू की जांच।
बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय गेट से करीब 20 मीटर की दूरी पर कुसमी–अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 30 F 1944 में तीन युवक सवार होकर कुसमी से अपने घर मोतीनगर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान बगीचा से कुसमी की ओर आ रही शमीम बस (क्रमांक CG 14 G 0136) की ड्राइवर साइड से हुई जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी विरासत कुजूर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। मृत युवकों की पहचान की जा चुकी है तथा गंभीर रूप से घायल युवक को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उपचार शुरू कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक ग्राम पंचायत मोतीनगर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फोन के माध्यम से उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल शमीम बस को जप्त कर कुसमी थाने में रखवाया गया है और पूरे मामले की आगे जांच की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




