चन्द्रदीप यादव/ राजधानी से जनता तक/कुसमी बलरामपुर

कुसमी :- बलरामपुर जिले कुसमी नगर के शिव चौक से बाबा चौक तक अनुविभागीय अधिकारी के उपस्थिति में यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट पहनकर बाईक रैली का आयोजन किया गया है।
रैली में बाईक चलाने वाले लोगो को जागरूक किया गया,जहाँ एक दो हजार रूपए में हेलमेट मिल जाता हैं, वही आपकी जान अनमोल हैं जिसका कीमत लगाया नहीं जा सकता,आप हेलमेट को पुलिस या चलान से बचने के लिए मत पहनिये बस यह सोच कर पहनिये कि आपकी जान कि सुरक्षा करता है,पुलिस वाले हर जगह नहीं होते हैं पर आपकी जान आपके साथ हमेसा रहता हैं,बस यही कारण से आप हेलमेट पहन कर कतारबद् तरीके से बाईक चलाए जिससे आप भी सुरक्षित रहें और आपके आस पास के लोग भी सुरक्षित रहे, बाईक रैली आयोजन में अनुवीभागीय अधिकारी करुण डहरिया,थाना प्रभारी विरासत कुजूर, जनपद पंचयात सी ई ओ डॉ अविषेक पाण्डेय, तहसीलदार राँकि एक्का विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, जनपद अध्यक्ष बसंती भगत,नगर पंचयात अध्यक्ष राजेंद्र भगत,जनपद पंचयात उपाध्यक्ष अशोक सोनी, नगर पंचयात उपाध्यक्ष आंनद जायसवाल, ग्राम पंचयात के सचिव थाना कुसमी के सिपाही गण नगर वासी साथ ही ग्राम वासी भी यातायात जागरूकता बाईक रैली में शामिल रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




