केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में होने वाला है बदलाव?

लोकसभा में मंत्री ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों का केंद्रीय मंत्री सदन में जवाब भी दे रहे हैं. इस बीच केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय कर्मचारियों की सेनानिवृत्ति आयु में संशोधन से जुड़ी किसी योजना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया. प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट संबंध उम्र में बदलाव को लेकर सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. केंद्र सरकार के कर्मचारी 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही सेवानिवृत्त होते रहेंगे.
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव की किसी योजना के बारे में पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि, सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. उन्होंने कहा कि, सरकार कामकाज की जरूरतों के आधार पर सिविल सेवाओं में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नीतियों, कार्यक्रमों और अन्य उपायों के निर्माण में लगातार काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि, केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों को समय-समय पर रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, रोजगार मेले सभी केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त निकायों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संस्थानों में मिशन मोड में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में रोजगार मिल मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ. शीतकालीन सत्र के पहले कुछ दिन विपक्षी सांसदों के हंगामे की भेंट चढ़ गए. जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा में कोई काम नहीं हो सका. संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा.

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है