केन्द्र के बजट में कांग्रेस के घोषणा पत्र न्याय के एजेंडे की नकल: रतन सिंगी

 

 

खैरागढ़ । बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ भीं नही चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे पास 100 दिनों का एक्शन प्लान है, लेकिन बजट से लगता है कि केन्द्र सरकार केवल जनता से धोखेबाजी करने के एक्शन में व्यस्त है जिला राजनांदगांव जिला खैरागढ़ लोकसभा आईटी सेल सोशल मीडिया के महासचिव एवं पूर्व एल्डरमैन रतन सिंगी ने कहा कि इस बजट ने कमोबेश कांग्रेस के घोषणा-पत्र की नकल की है महत्वपूर्ण बात युवा निधि योजना के बारे में है उन्होंने कहा कि इस सरकार ने इसे अप्रेंटिसशिप में शामिल होने वाले प्रत्येक युवा को 5000 रुपये देने की घोषणा की है इससे पता चलता है कि इस सरकार ने राहुल गांधी के विचारों की नकल की है आंध्र प्रदेश के लिए विशेष श्रेणी से इनकार कर दिया गया है वे आंध्र प्रदेश को लॉलीपॉप दे रहे हैं रतन सिंगी ने कहा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2024-25 में प्रमुख राज्यों बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की यह घोषणा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद बिहार में नितीश कुमार और आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बन गए जिससे भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में वापस आने में मदद मिली विपक्ष के नेतृत्व वाले इंडिया गुट द्वारा नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों को अपने पक्ष में करने के प्रयासों के बावजूद, दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बने रहे रतन सिंगी ने मोदी सरकार का नकलची बजट बताया है जो कांग्रेस पार्टी के न्याय के एजेंडे को ठीक से कॉपी भी नहीं कर पाए पीएम मोदी अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिये रेवडियां बांट रहे है, ताकि एनडीए बची रहे यह देश की तरक्की नहीं बल्कि मोदी सरकार को बचाने का बजट है बजट में कोई योजना नहीं है यह बहुत अनुचित बजट है भारत के अधिकांश राज्यों को नजर अंदाज किया गया है आमजन की जरूरी चिंताओं को नजरअंदाज किया गया है सिर्फ अपनी सरकार बचाने के लिए केन्द्र सरकार को इस बात की परवाह नहीं है कि विभिन्न राज्यों की स्थानीय जरूरतें क्या हैं और इसीलिए इंडिया गठबंधन इसका विरोध कर रहा है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज