केसीजी के शासकीय पुस्तकालयों हेतु निविदा की अंतिम तिथि 15 सितम्बर

केसीजी के शासकीय पुस्तकालयों हेतु निविदा की अंतिम तिथि 15 सितम्बर

 

शिक्षा विभाग के 117 शासकीय शिक्षण संस्थानों के पुस्तकालयों के पुस्तक क्रय हेतु है निविदा

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत और कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में सत्र 2023-24 के आबंटन से जिला शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत कुल 117 शासकीय शिक्षण संस्थानों के पुस्तकालयों हेतु निविदा आमंत्रित की गई है आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार केसीजी के शासकीय शिक्षण संस्थानों के पुस्तकालयों हेतु चयनित पुस्तकों की सूची अनुसार पुस्तकें क्रय करने हेतु निविदा फार्म एवं निविदा की शर्तें कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला- खैरागढ़- छुईखदान- गण्डई से 500/- जमा करके प्राप्त की जा सकती हैं निविदा के साथ धरोहर राशि 25 हजार रूपयों (पच्चीस हजार रुपये) का बैंक ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधिकारी जिला- खैरागढ़ छुईखदान गण्डई के नाम जमा करना अनिवार्य होगा भरी हुई निविदाएं दिनांक 15 सितम्बर 2023 को अपरान्ह एक बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में निर्धारित सीलबंद पेटी में डाली जा सकती है इसी दिनांक को अपरान्ह चार बजे तक खोली जायेगी निर्धारित समय एवं तिथि के उपरान्त प्राप्त फार्मों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज