केसीजी पुलिस की अभिनव पहल  :  नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने मेडिकल संचालकों को शपथ दिलाकर नशा मुक्ति का दिलाया  संकल्प

केसीजी पुलिस की अभिनव पहल  :  नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने मेडिकल संचालकों को शपथ दिलाकर नशा मुक्ति का दिलाया  संकल्प

कहा की सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

खैरागढ़ । शासन के मंशानुरूप नशा के रूप में मेडिकल दवाईयों के इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने हेतु जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में बढ़ते नशा को रोकने हेतु जिले के पुलिस थाना खैरागढ़, छुईखदान, ठेलकाडीह, गातापार, गंडई, साल्हेवारा, मोहगांव, बकरकट्टा क्षेत्र के मेडिकल संचालको का सामुहिक बैठक लिया गया जिसमें करीब 105 मेडिकल संचालक उपस्थित हुए इस अवसर पुलिस अधीक्षक ने सभी मेडिकल एसोशियेशन के पदाधिकारियों एवं संचालकों से चर्चा करते हुए दवाईयों को नशे के इस्तेमाल के विरोध में जो अभियान चल रहा है उसका पूरा समर्थन करने साथ ही शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के अधिकृत चिकित्सक की पर्ची पर ही दवाई जिनका नशे के रूप में दुरूपयोग संभव है,का विक्रय करने एवं उक्त दवाओं के रिकार्ड का संधारण नियमानुसार करने का समझाईश दिया एवं ऐसे संदिग्ध बच्चे या कोई भी व्यक्ति मेडिकल संचालक की जानकारी में आयेंगे तो पुलिस विभाग को सूचित करके अपने दायित्व का निर्वहन करने बताया मेडिकल संचालको की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाये जााने पर एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबध्द करने, एनडीपीएस के कड़े प्रावधानों के संबंध में, दोषमुक्ति के प्रकरणों में विवेचको की त्रुटि पर कार्यवाही करने, लागतार सजग रहने समझाईश दिया गया बैठक के दौरान अति.पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय द्वारा भी मेेडिकल संचालको को समझाईश देते हुए बताया गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी वर्तमान परिवेश में स्कूल कॉलेजो के बच्चे नशा के शिकार होते जा रहे है मेडिकल संचालको को सजग रहने एवं सभी के सहयोग की अपेक्षा की जा रही है सहायक औषधी नियंत्रक संजय सिंह झाडेकर एवं औषधी निरीक्षक प्रियंका धु्रव ने संयुक्त रूप से एनडीपीएस के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए मेडिकल संचालकों की संचालकों की संलिप्तता पाये जाने पर लायसेंस निलंबन की कार्यवाही के संबंध में बताया उक्त संदर्भ में मेडिकल संचालको को शपथ दिलाया गया एवं कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करने का पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल संचालको से अपील की
इस अवसर पर मेडिकल संचालको को नशामुक्ति के क्षेत्र में सुझाव मांगे गए जिसमें मेडिकल संचालको के द्वारा सूचना देने पर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखे जाने एवं नशामुक्ति का अभियान को गांव-गांव में भी प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया साथ प्रायवेट नर्सिंग होम आदि पर भी विधि अनुरूप नियंत्रण कर आवश्यक कार्यवाही किया जायें, प्रायवेट अस्पताल की विधि अनुरूप पर्ची में दवाओं को लेख किया जाना सुनिश्चित किया जावें
इस दौरान पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल द्वारा सभी सुझावों परकार्यवाही करने एवं भविष्य में नशामुक्त एवं भयमुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किये जाने, समय-समय पर इस प्रकार आयोजन करते रहनें का आश्वासन दिया गया एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की पता चलने पर सूचित करने हेतु कंट्रोल रूम का मोबाईल नं. 9479247401 एवं थाना प्रभारियों का नंबर दिया गया
उक्त पहल से मजबूत समाज, परिवार एवं जिले की स्थापना हो सके इस हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है इसमें खैरागढ़ शहर एवं छुईखदान के केमिस्ट एजेसिंयों के प्रभारी एवं सदस्य एवं मेडिकल संचालक सहित कुल 105 उपस्थित हुए और सभी ने इस अभियान में सहयोग देने की इच्छा जाहिर किए इस अवसर पर सहायक औषधी नियंत्रक संजय सिंह झाडेकर एवं औषधी निरीक्षक प्रियंका धु्रव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रशांत खांडे, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे, थाना प्रभारी खैरागढ़ व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज