केसीजी पुलिस की सख्त निगरानी और साइबर तकनीक से ₹8 लाख से अधिक मूल्य के 51 गुम मोबाइल बरामद

वर्षों से गुम मोबाइल वापस पाकर आमजन में खुशी, पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत

नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों से मोबाइल बरामद करना रहा बड़ी चुनौती

खैरागढ़ । जिला केसीजी पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आधुनिक तकनीक, मजबूत इरादे और ईमानदार प्रयासों के सामने अपराध और लापरवाही टिक नहीं सकती। जिला केसीजी पुलिस की साइबर टीम द्वारा की गई सघन तकनीकी जांच के परिणामस्वरूप ₹8 लाख से अधिक मूल्य के 51 गुम मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो देश के विभिन्न राज्यों एवं छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचे हुए थे।

दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में आयोजित “गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम” के दौरान सभी 51 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी और आंखों में विश्वास साफ झलक रहा था। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद पूरी तरह छोड़ दी थी।

इस उल्लेखनीय सफलता ने न केवल साइबर अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है, बल्कि आमजन के मन में यह विश्वास भी मजबूत किया है कि केसीजी पुलिस उनकी संपत्ति और अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। जिला केसीजी पुलिस द्वारा भविष्य में भी इसी तरह सख्त, सतत और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज