संवाददाता अशोक मनहर

सारंगढ़–बिलाईगढ़। आदर्श ग्राम पंचायत कैथा में आपसी रंजिश का मामला अब अत्यंत गंभीर हो गया है। गांव के कुछ प्रभावशाली और दबंग युवकों द्वारा पत्रकार दशरथ साहू, जो कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक भी हैं, को समाज और गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दशरथ साहू पूर्व में अपने गांव सहित आसपास के ग्रामीणों की लगातार मदद करते रहे हैं, लेकिन आज उन्हीं लोगों में से कुछ व्यक्तियों ने व्यक्तिगत दुश्मनी का फायदा उठाते हुए उन्हें सामाजिक रूप से अलग-थलग कर दिया है।
पंचायत व्यवस्था पर दबंगई का कब्जा
गांव की स्थिति यह है कि पूरी पंचायत व्यवस्था कुछ युवा दबंगों के दबाव में संचालित हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि—
न सरपंच की सुनवाई होती है,
न पंचायत के नियमों का पालन,
और न ही संविधान में दिए गए अधिकारों का सम्मान।
कुछ युवा मनमाने निर्णय थोपते हुए स्वयं को कानून से ऊपर समझने लगे हैं।
पत्रकार के सभी सामाजिक अधिकार छीन लिए गए
इसी विवाद के चलते पत्रकार साहू को—
खाने-पीने,
लेन-देन,
बातचीत,
तथा सामाजिक सहभागिता
जैसे सभी मूलभूत अधिकारों से वंचित कर दिया गया है।
संविधान के खिलाफ इस कृत्य के कारण उनके जीवन-यापन पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
राज्यपाल से लगाई गुहार—न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
दशरथ साहू ने इस अन्याय के खिलाफ राज्यपाल को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि उन्हें शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह जैसे चरम कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
पुलिस पर दबाव डालने की कोशिश
सूत्रों का यह भी कहना है कि जिन व्यक्तियों ने बहिष्कार का फरमान जारी किया है, उनके परिवार के सदस्य पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। यही कारण है कि आरोपी पक्ष अपनी पकड़ का फायदा उठाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
हालाँकि, शिकायत दर्ज होने के बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने assured किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




