जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड में आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में खेल भावना और ऊर्जा का शानदार नजारा देखने को मिला। ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, दौड़ और फेंक स्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन किया।
जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने सेल्फी जोन में खिलाड़ियों संग तस्वीरें भी खिंचवाई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति से आयोजन उत्सव में बदल गया। बस्तर ओलंपिक ने एक बार फिर साबित किया कि खेल न केवल प्रतिभा का मंच हैं, बल्कि समाज में एकता, ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक भी हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




