ग्रामीण अंचल को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – श्री माणिकेश्वर पावन धरती कोंटा से बीजापुर के लिए दोरनापाल एवं जगरगुंडा होते हुए नई बस सेवा का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी की विशेष पहल से यह महत्वपूर्ण कार्य साकार हो सका, जिससे ग्रामीण अंचल में निवासरत लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
बस सेवा का शुभारंभ कोंटा के समाजसेवी एवं पार्षद श्री पी. विजय नायडू जी के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास और जनसुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
नई बस सेवा के प्रारम्भ होने से कोंटा, दोरनापाल और जगरगुंडा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को जिला एवं संभाग मुख्यालयों से बेहतर संपर्क स्थापित होगा। इससे न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी।
स्थानीय नागरिकों ने परिवहन मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी एवं इस पहल से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बस सेवा ग्रामीण अंचल को मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




