राजधानी से जनता तक कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्र बनखेता से सामने आए एक वीडियो ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हुए इस वीडियो में आंगनबाड़ी पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया और अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बनखेता आंगनबाड़ी में परिजन अपने बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य और बौद्धिक विकास के उद्देश्य से भेजते हैं। लेकिन वीडियो में दिखा दृश्य इसके विपरीत है—जहां छोटे बच्चे बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं। विशेष रूप से हैरानी की बात यह है कि यह घटना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही घटित हुई।
इस घटना ने ग्रामीणों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि सरकार बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए योजनाएं और संसाधन उपलब्ध कराती है, लेकिन ऐसी घटनाएं व्यवस्था में लापरवाही को उजागर करती हैं।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com