कोरबा : पोस्ट मास्टर ने 60 लाख से अधिक की ठगी, एक साल से फरार

कोरबा ज़िले के ग्राम फरसवानी में संचालित डाकघर में बड़े पैमाने पर गबन का मामला सामने आया है। यहां पदस्थ पोस्ट मास्टर प्रदीप बिंझवार पर खाताधारकों से लाखों रुपए लेकर उन्हें खाता में जमा न करने और निजी उपयोग में खर्च करने का आरोप है। मामला वर्ष 2024 का है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

सैकड़ों खाताधारकों से की ठगी गांव और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न डाकघर योजनाओं में अपनी गाढ़ी कमाई निवेश करने के लिए पोस्ट मास्टर को नकद राशि सौंपी। आरोप है कि प्रदीप बिंझवार पैसे लेने के बाद खाताधारकों को सील-साइन की हुई पासबुक दे देता था, लेकिन असल में वह राशि खाते में जमा नहीं करता था। कई लोगों को तो आज तक पासबुक भी नहीं दी गई।

जांच में खुलासा, 60 लाख से अधिक का गबन  खाताधारकों की शिकायत के बाद डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू की। खातों की जांच में पाया गया कि अधिकांश खातों में जमा की गई रकम नदारद है। जांच रिपोर्ट में गबन की राशि 60 लाख रुपए से अधिक आंकी गई।

FIR दर्ज, आरोपी अब तक फरार  जांच पूरी होने के बाद डाक विभाग के निर्देश पर थाना उरगा में आरोपी पोस्ट मास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है।

ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई दांव पर पोस्ट ऑफिस जैसी सरकारी संस्था पर भरोसा कर ग्रामीणों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश की थी, लेकिन अब वे अपनी रकम वापस पाने के लिए डाक विभाग और पुलिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। न तो डाक विभाग राशि वापस करा पाया है और न ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज