राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा में एक युवक हाथ में लाठी लेकर मंत्री लखनलाल देवांगन के बधाई संदेश वाले पोस्टर, बैनर और बोर्ड फाड़ने-तोड़ने लगा। घटना सोमवार की रात बुधवारी-सीएसईबी चौक मार्ग की है जिसके बाद से हड़कंप मच गया।

बैनर पोस्टर फाड़ते युवक की हरकत का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन को आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे अतिरिक्त मंत्रालय मिलने पर लगाए गए बधाई पोस्टर पर युवक ने हमला किया।
बताया जा रहा है कि उसने सीएसईबी जैन चौक पर गोलाकार लगाए गए बोर्ड को हटाकर पास की दुकान में रख दिया और कई पोस्टरों को चीर-फाड़ दिया। इस घटना पर कथित रूप से भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई तो युवक से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि उसकी पिटाई भी कर दी गई।युवक दौड़ता हुआ निकट स्थित जैन मंदिर में घुस गया और इसके बाद अचानक गायब हो गया। घटना के बाद से वह लापता बताया जा रहा है। मौके पर हालात बिगड़ते देख पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि युवक दिन में एसपी ऑफिस भी गया था और किसी कारणवश नाराज़ था। संभवतः इसी नाराज़गी में उसने पोस्टर-बैनर तोड़फोड़ की। बहरहाल घटना क्रम चर्चा का विषय बना रहा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com