ब्रेकिंग न्यूज कोरबा: कोरबा में दिन दहाड़े डबल मर्डर से जिले में दहशत का माहौल है, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है,एक तरफ जहां कोरबा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत अन्य तमाम मंत्री शहरी क्षेत्र में पहुंच रहे थे दूसरी ओर जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है।

प्रारंभिक जानकारी अनुसार दो लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई ही है, आरोपी द्वारा शासकीय बंदूक से गोलियां दागी गई है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, बीच सड़क में दिनदहाड़े हत्या से जिले में खलबली मच गई है… बता दे कि अभी मुख्यमंत्री, गृहमंत्री समेत अन्य मंत्रियों की मौजूदगी कोरबा में है जहां वे कलेक्ट्रेट में बैठक ले रहे है..बहरहाल विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com