कोरबा में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म, 13 वर्षीय आरोपी बालक पुलिस की हिरासत में

राजधानी से जनता तक कोरबा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मासूम बच्ची के साथ अनाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महज ढाई साल की बच्ची को मकान मालिक के 13 वर्षीय बेटे ने अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची की मां ने घटना को रंगे हाथ पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है।

घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह रहा कि वारदात सामने आने के बाद मकान मालिक ने खुद के बेटे के अपराध को ढकने के बजाय पीड़ित परिवार को ही मकान खाली करने पर मजबूर कर दिया। इस कदम ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है। नाबालिग आरोपी को विधि सम्मत कार्रवाई के तहत बाल कल्याण समिति भेजा गया है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com