कोरबा में दो दर्जन से अधिक लोग पहुंचे हथियारों के साथ: लोगों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती 

राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा में रात के अंधेरे में दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा हथियार का डर दिखाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घटना में ग्रामीणों को बंधक बनाकर देर रात लाखों की डकैती की घटना को अंजाम देने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी अनुसार बीती रात 20 से अधिक लोग हथियारों के साथ पहुंचे थे जहां बालको थाना क्षेत्र के तिलाईडांड के एक मकान में लोगों ने परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाते हुए घर में रखे लाखों रुपए की लूट – डकैती की वारदात को अंजाम दिया हैं।

घर में रखे 1.5 लाख रुपए नगद एवं 10 लाख से अधिक रुपए लेजाया गया है। घटनास्थल पर बालको पुलिस समेत मौके पर CSP एवं फोरेंसिक की टिम पहुंच कर जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वॉड की टिम का इंतेज़ार किया जा रहा है बहरहाल घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com