कोरबा; दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी में हुई युवती की निर्मम हत्या के मामले में दीपका पुलिस ने कुछ ही घंटों में प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद से जुड़ा हुआ सामने आया, जहां प्रेमी और प्रेमिका के मध्य अनबन इतनी बढ़ गई कि आक्रोश में आकर प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।


16 जनवरी 2026 की शाम 6 से 7 बजे के बीच 23 वर्षीय बेटी नम्रता साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में अकेला पाकर अंदर घुसकर धारदार हथियार से चेहरे, गले व गर्दन पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल जोगी (25 वर्ष), पिता परसन जोगी, निवासी बांधाखार थाना पाली (वर्तमान पता सिरकी खुर्द, थाना दीपका) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मृतिका को घर में अकेला पाकर हत्या की। आरोपी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार और घटना के समय पहने कपड़े जब्त किए गए।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



