कोरबा में साइबर थाने का शुभारंभ: प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ डिजिटल अपराध रहेगा फोकस

राजधानी से जनता तक|कोरबा| डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही करने के उद्देश्य से बुधवार को सिविल लाइन थाना परिसर में निर्मित कोरबा के पहले साइबर थाना का शुभारंभ मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय के करकमलों से वर्चुअल रूप से किया, साइबर थाना के संचालन से डिजिटल अपराध, ऑनलाइन ठगी एवं बैंक फ्रॉड जैसे मामलों में अहम भूमिका निभाएगी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपुत, कलेक्टर कुणाल दुदावत , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत जनप्रतिनिधि एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

साइबर थाने के प्रभारी बने ललित चंद्रा

 

कोरबा में साइबर थाना के शुभारंभ के बाद पहले थाना प्रभारी के रूप में ललित चंद्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, मंत्री लखनलाल देवांगन ने फीता काटकर नवीन थाने का शुभारंभ किया साथ ही उम्मीद जताई कि नवीन साइबर थाने से साइबर संबंधी अपराधों में कमी और प्रभावी नियंत्रण देखने को मिलेगा।

अज्ञानता और लालच बनती हैं साइबर अपराध का कारण: एसपी कोरबा 

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि साइबर अपराध नई चुनौती बनकर उभर रहा है नए साइबर थाना से अपराध के नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अज्ञानता और लालच में आकर ही अक्सर साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे मैं आम लोग लालच में आने से बचे। साथी साइबर थाने के विषय में उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को साइबर अपराध से लड़ने प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि अपराधों के रोकथाम में बेहतरी की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके।

सामान्य थानों से कैसे अलग होता है साइबर थाना.?

साइबर थाने साइबर अपराधों से निपटने के लिए विशेष रूप से स्थापित पुलिस स्टेशन होते हैं। इनमें आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध होता है। साइबर थाने में प्रशिक्षित कर्मचारी पदस्थ होते है जो ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, ईमेल/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के केसों का तेजी से FIR दर्ज और जांच कर मामले के निपटारे हेतु कार्य करते हैं।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com