कोरबा से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी के मध्य हुई भिड़ंत: राहत बचाव कार्य जारी..!

राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा से रवाना हुई मेमू ट्रेन एवं मालगाड़ी के मध्य जबरदस्त भिड़ंत हो गई हैं, टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन के सामने का हिसा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना के बाद रेलवे अधिकारी एवं आरपीएफ की टिम मौके पर पहुंच गई है एवं राहत बचाव कार्य जारी है।

घटना में अब तक कितने घायल हुए इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है बहरहाल राहत बचाव कार्य जारी हैं, घटना गतौरा के समीप हुई हैं जब कोरबा से दोपहर 1:30 बजे के करीब निकली पैसेंजर ट्रेन रायपुर के और जा रही थी तभी से ट्रैक लाइन पर खड़ी माल गाड़ी से पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत हो गई. घटना से रेल यातयात भी प्रभावित हुआ है। तमाम राहत बचाव कार्य जारी हैं।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com