राजधानी से जनता/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग (गरियाबंद) -कोसमकानी उपरपीटा में विश्वकर्मा पूजा पावन अवसर पर रात्रि जागरण हेतु उड़िसा राज्य के काल्पनिक चरित्र तार्किक उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत कोसमकानी के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच कुंतला यादव प्रतिनिधि कार्तिक राम यादव को आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । जिसमें गांव के गोहटिया सर्व श्री अगिन नेताम और ग्राम पटेल हरि राम नेताम के करकमलों द्वारा ग्राम देवी-देवताओं की पूजा आराधना करने के बाद फीता काट कर नाट्य मंच में प्रवेश कर शुभारंभ किया गया।
उसके पश्चात भगवान विश्वकर्मा पूजा समितियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को बैंच व गुलाल लगाकर सहृदय से सम्मानित करते हुए सम्मान पूर्वक मंच पर मंचासिन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात पुनः नाटक कार्यक्रम जल्द से जल्द शुरू हुई। पूर्व सरपंच कार्तिक यादव ने विश्वकर्मा पूजा समितियों को तहदिल से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया था , मुझे बहुत गर्व महसूस हुई है मैं आप लोगों को सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी इस तरह हमेशा आस्था और विश्वास सदैव हमेशा बरकरार बनी रहे।चूंकि गांव में जब भी कोई भी कार्यक्रम आयोजित कि जाती है तो हमें मान-सम्मान और इज्जत मिलती है। इसके लिए सभी ग्रामीणों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ताकि आप सभी को भगवान विश्वकर्मा जी आपकी मनोकामना पूरी,सदा सुखी, स्वस्थ और निरोग बनाए रखें यहीं मैं भगवान विश्वकर्मा जी से आप सभी के लिए कामना करता हूं। उपरपीटा यादव पारा विश्वकर्मा पूजा समिति अध्यक्ष ठेल सिंग यादव ने बताया कि हमारे ग्राम उपरपीटा में विश्वकर्मा पूजा प्रति वर्ष की भांति इस साल भी खूब हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें गांवों के सभी किसानों, युवाओं व माता बहनें बुजुर्ग की प्रमुख अपेक्षा से भलीभांति पूर्वक मनाया जाता हैं। ग्रामीण जनों की सबसे महत्वपूर्ण समय दान प्रदान करने पर रात्रि जागरण हेतु उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। और आज इस सुनहरे अवसर पर उड़िया नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कुंतला कार्तिक यादव सरपंच ग्राम पंचायत कोसोमकानी,डिगमनी इशान कश्यप उपसरपंच, दिलीप मरकाम माटी पुजारी,हरिराम पटेल, अग्नि सिंह नेताम गोटिया , देशबन्धु नायक जिला पंचायत सदस्य, असलमन मेमन जनपद सदस्य, लोभनी नायक जनपद सदस्य,दिनेश कुमार यादव, खगेन्द्र निधी,लोकेश कुमार नायक, मोहन बीसी,
भगवान विश्वकर्मा पूजा समितियां हैं – ठेल सिंग यादव अध्यक्ष, नरसिंह यादव उपाध्यक्ष,शेषमल यादव सचिव, कुंजबिहारी यादव कोषाध्यक्ष, गणपति यादव सहसचिव,त्रिनाथ यादव मूर्ति दानदाता,मिथुला धोबलेश्वर पूजा कर्ता,
सदस्य – टेक लाल यादव,अलेन सिंह,दुवकेश्वर,कुमरमणी,मदन,बाल सिंह,चुरन धर,बिलास यादव, कुंज राज यादव,भजन लाल यादव, गणेश यादव, सहदेव यादव, संतोष कुमार यादव, उपेन्द्र यादव,अमर लाल यादव,ग्रहण सिंह यादव, रूप सिंह यादव,राम सिंह यादव,बलदिया यादव, तारसिंह यादव,सखा राम यादव,सुकल राम यादव,दिगो राम यादव,सोमवारू यादव,शिवो राम यादव, बुद्धू राम यादव,टिकन राम यादव,फगनू राम यादव, दुखूं राम यादव, जगबंधु राम यादव,सुकलो राम यादव, सुख सिंह यादव, राजाराम यादव, बंशीलाल यादव, मुरली नेताम,तबीर नेताम,गनी राम नेताम,केसरी मरकाम,शिगलसाय नेताम व अन्य सभी ग्रामीण जनता सहित उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किए।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है