देवभोग – कोसमकानी निवासी विकलांग निराकार नागेश ने पिछले महीने में शासन-प्रशासन द्वारा संचालित शिविरों और मुख्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को दी गई है 12 हजार रुपए की लागत से बनी शौचालय को लेकर निराकरण नागेश ने भी अपनी सुख सुविधाओं के लिए स्वयं के खर्चे से 12000/ रूपए तक शौचालय बनाया है। उक्त व्यक्ति ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा दिए जा रहे उन योजनाओं में लाभान्वित होने अपने घरों में रखीं गई कीमती बहू मूल्य आभूषणों को किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख कर शौचालय बनाया गया है। विभिन्न के अधिकारी व कर्मचारीयों व स्थानीय जिम्मेदारों को यह दुखड़ा सुनाया गया, फिर भी आज दिन पर्यन्त तक कोई भी प्रतिक्रिया सुलझ नहीं रहा है। और न ही कर्मचारियों ने इसे संज्ञान में लिया है। इधर मैं कर्ज़ के ब्याज में धीरे-धीरे डूबता जा रहा हूं।मैरे घर में फेमिली आपस में लड़ाई झगड़ा चल रहा है। चुकी सोना को गिरवी रख कर शौचालय बनाया गया है। मैं विकलांग व्यक्ति अपने परिवारों को पालन-पोषण करने में असक्षम हूं। अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद परिजनों को स्वास्थ्य बिगड़ने से किसी साहूकार से भारी दर ब्याज पर पैसा लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों का मदद आखिर कौन कर सकता है ? ग्रामीण अंचलों में छोटे परिवारों को थोड़ा बहुत आभूषण सोना चांदी जैसें कीमती बहू रत्न ही मदद का आधार माध्यम है। शौचालय निर्माण हुआ है लेकिन अभी तक मुझे शासकीय अनुदान राशि नहीं मिली है। इसके लिए मैं इधर-उधर भागता फिरता हूं, लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं हुआ है। शौचालय निर्माण 2022-23 में पूर्ण हो चुका है, फिर भी सहयोग राशि खाते में जमा नहीं हुआ है।इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को राशि के जमा होने के संबंध में में पूछा जाता है, तो वो आज कल मिलेगा का जवाब देते -देते कई दिन गुजर गए,किंतु आज तक राशि जमा होने का अता-पता नहीं चल रहा है।

उन्होंने और भी यह बताया कि यदि एक दो हफ्ते बाद द्वारा मुझे कुछ दिनों बाद सहायता राशि नहीं मिली तो मैं जनपद पंचायत देवभोग कार्यालय पर अपने परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करने को तैयार हैं।इसकी जिम्मेदारी स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी होंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है