कॉलोनियों की स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा फरवरी के अंतिम सप्ताह में
राजधानी से जनता तक । रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में नगर निगम रायपुर द्वारा संचालित विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आवासीय कॉलोनियों की त्रैमासिक स्वच्छता रैंकिंग और क्लीन ग्रीन अवार्ड-24 के लिए अब शहर के 71 कॉलोनियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान ने बताया कि क्लीन ग्रीन अवार्ड के लिए रेजिडेंशियल सोसाइटियों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के साथ ही रहवासियों में अपनी कॉलोनी की सफाई को लेकर जागरूकता का भाव बना है। अपने परिसर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए लगातार साफ सफाई का विशेष ध्यान देकर अपने कॉलोनी को स्वच्छता में शहर की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब स्पेशल टीम 20 फरवरी तक इन कॉलोनियों में जाकर स्वच्छता प्रबंधों का जायजा लेगी। इस दौरान गूगल फोटो भी अपलोड होंगे तथा कॉलोनी वासियों के फीडबैक भी साथ ही दर्ज किए जाएंगे। यही प्रक्रिया राष्ट्रीय रैंकिंग के दौरान लागू होती है। स्पेशल टीम द्वारा आवासीय परिसरों में स्वच्छता के बिंदुओं के आधार पर निरीक्षण भ्रमण कर परिसरों में गीला सूखा कचरा पृथक-पृथक कर के कूड़े को रखे जाने की व्यवस्था, सड़कों और नालियों की सफाई, कॉलोनीवासियों में सफाई संबंधी जागरूकता का स्तर, सफाई के संबंध में कॉलोनी में प्रचार-प्रसार, कर्मचारियों के लिए पृथक से शौचालय की सुविधा, पान, गुटका के निशान स्वच्छता नवाचार, स्ट्रीट लाइट की सुविधा गार्डन/हरियाली की वास्तविक स्थिति की जांच कर स्वच्छता संबंधी फीडबैक लेकर सर्वाधिक स्वच्छ हरा-भरा आवासीय परिसर की स्वच्छता रैंकिंग नगर निगम द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com