राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – देवभोग क्षेत्र में झिरीपानी, दिवान मुड़ा, सेन्दमुड़ा और केन्दूवन से कुम्हड़ईकला को जोड़ने वाली पहुंच मार्ग इन दिनों बदहाली की चरम सीमा पर है। लगातार बारिश हुई है जिससे कारण पूरी तरह से कीचड़ और उबड़-खाबड़ गढ्ढा में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन दूभर हो गया है।यह मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है। प्रतिदिन हजारों राहगीरों, स्कूली छात्र -छात्राओं शिक्षक शिक्षिका व नौकरीपेशा लोग और किसान आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढे में पानी भरने और मिट्टी के जमाव से कीचड़ फैल जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दो पहिया वाहन चालकों का फिसलकर गिरना आम बात हो गई है। वहीं चार पहिया वाहन और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों जैसे एंबुलेंस को भी गांव तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

कीचड़ और उबड़-खाबड़ गढ्ढा होने से कई लोग अपने जान को दाव पर लगा कर वाहन चला रहे है। और अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन द्वारा किसानों से धान खरीदी उपार्जन केन्द्र शुरू हो रही है, इसी लिए उबड़-खाबड़ गढ्ढा बना हुआ सड़क मार्ग को मरम्मत किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि मरम्मत नहीं कराया गया तो गढ्ढे विशाल आकार में परिवर्तित हो सकती है।समय अभी भी कायम है जहां जहां उबड़-खाबड़ गढ्ढा बना हुआ है वहीं पर मरम्मत करवाया जाना बहुत जरूरी है। ताकि ग्रामीण इलाकों में किसानों, छात्रों व आवाजाही राहगीरों को आवागमन करने में कोई परेशानी न हो सकें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




