राजधानी से जनता तक |कोरबा |जिले के लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केऊबहार में बिजली के खंभे की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरे मामले में चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


बिजली विभाग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 07 खंभों की चोरी पिकअप क्रमांक सीजी 12 वीए 5644 के चालक द्वारा गैस कटर से खंभे काटकर चोरी कर लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में उक्त वाहन स्वामी आरोपी जगदीश पटेल को पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर जगदीश पटेल पिता तुलसीराम पटेल निवासी चचिया, जावेद मेमन पिता अयूब मेमन निवासी जिल्दा बारपाली, गेंद राम बघेल पिता फिरत राम बघेल निवासी रामनगर मुड़ापार चौकी मानिकपुर, अब्दुल रब उर्फ टीपू पिता अब्दुल बहाब निवासी नॉनबिर्र थाना करतला इन सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन तथा बिजली खंभों को बेचकर आपस में बांटी गई रकम में से कुल रकम ₹5500 की जप्ति भी की गई है, आरोपीयो के विरुद्ध अपराध घटित होने का साक्ष्य पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
 
				Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




